श्रीमद् जगद्गुरु शंकराचार्य
कुडलि श्रृंगेरि महासंस्थान
दक्षिणाम्नाय श्रीशारदा पीठम्
कुडलि, शिवमोग्गा, कर्नाटक
चातुर्मास् कि कार्यक्रम
ऋग्वेद घन पारायण्
वेद सभा 2024
दशग्रंथ पारायण् कि समापन्
दशग्रंथ पारायण्
ऋग्वेद घन पारायण का समापन समारोह, शिवमोग्गा
तुंगा-भद्रा नदी के शांतिपूर्ण संगम पर स्थित कुडलि एक अत्यंत पवित्र स्थान है। यह सिद्धि क्षेत्र कर्नाटक राज्य के शिवमोग्गा जिले से 15 किलोमीटर दूर स्थित है। प्रह्लाद, श्री राम जैसे ऐतिहासिक व्यक्तित्वों के साथ-साथ देवता भी यहाँ आए हैं। यह स्थान अनेक ऋष्याश्रमों का निवास स्थान रहा है। यह अखंड शंकर परंपरा के महान तपस्वी-संन्यासियों का भी दिव्य स्थान रहा है।